आधा दर्जन जिलों में हुई तेज बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से आज शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई थी। तेज अंधड़ कई जिलों में आया। धूल भरी आंधी के चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जयपुर, सीकर, नागौर, टोंक, भरतपुर, दौसा, झुंझुनूं, कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर सहित कुछ जिलों में शनिवार दोपहर को तेज रफ्तार से हवाएं चली। इन सभी जिलों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। जयपुर, सीकर, नागौर और झुंझुनूं तेज बारिश हुई और अलग अलग शहरों में ओले भी गिरे।
अगले चार दिन बारिश वाला मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले चार दिन तक रहने की संभावना है। शुक्रवार और शनिवार की तरह कल रविवार को भी मौसम आंधी और बारिश वाला रहेगा। आंधी और बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट आने की भी संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर के अधिकारियों की मानें तो कल रविवार को भी राजस्थान के 80 फीसदी हिस्से में तेज रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है साथ ही कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।