India
oi-Kumari Sunidhi Raj
Telangana SSC 10th Result 2025: तेलंगाना राज्य के लाखों छात्रों और उनके माता-पिता के लिए आज का दिन बेहद खास है। महीनों की मेहनत, तैयारी और तनाव के बाद अब वह घड़ी आ गई है जब कक्षा 10वीं यानी एसएससी परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित होने जा रहे हैं। छात्र बेसब्री से अपने प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि यही नतीजे उनके अगले शैक्षणिक सफर की दिशा तय करेंगे।
तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) आज यानी 30 अप्रैल को दोपहर 1 बजे कक्षा 10वीं (SSC) की बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित करेगा। इस बार परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स – bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org पर उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे रिजल्ट की घोषणा
इस साल परीक्षा में हिस्सा लेने वाले पांच लाख से ज्यादा छात्रों की नजरें आज दोपहर 1 बजे बोर्ड की वेबसाइट्स और टीवी चैनलों पर टिकी होंगी। इस मौके को और खास बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी नतीजों की घोषणा करेंगे। रेवंत रेड्डी दोपहर 1 बजे हैदराबाद स्थित रविंद्र भारती ऑडिटोरियम से नतीजों की औपचारिक घोषणा करेंगे। छात्र अपने रोल नंबर और एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण के आधार पर ऑनलाइन स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: AHSEC HS 12th Result 2025: असम बोर्ड हायर सेकेंडरी का रिजल्ट जारी, जानिए कैसे करें चेक?
5 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी परीक्षा
तेलंगाना एसएससी बोर्ड परीक्षा 2025 में कुल 5,09,403 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 4,95,590 नियमित छात्र हैं, जबकि 226 निजी उम्मीदवारों ने भी परीक्षा दी।
परीक्षा में इस बार रहा कड़ा निगरानी इंतजाम
शिक्षा विभाग की सचिव डॉ. योगिता राणा के अनुसार, परीक्षा के दौरान सख्त निगरानी रखी गई थी।
- अंग्रेजी (थर्ड लैंग्वेज) की परीक्षा में 4,95,497 नियमित और 1,313 निजी छात्र शामिल हुए। एक नकल का मामला सामने आया और दो पर्यवेक्षकों को ड्यूटी से हटाया गया।
- गणित में 4,96,594 नियमित और 4,035 निजी छात्र शामिल हुए। नकल का कोई मामला नहीं, लेकिन एक चीफ सुपरिंटेंडेंट और दो पर्यवेक्षकों को हटाया गया।
- फिजिकल साइंस (साइंस पार्ट-1) की परीक्षा में 4,96,576 नियमित और 6,026 निजी छात्र शामिल हुए। कोई नकल नहीं, लेकिन पांच पर्यवेक्षकों को लापरवाही के चलते हटाया गया।
- बायोलॉजिकल साइंस (साइंस पार्ट-2) में 4,96,442 नियमित और 6,217 निजी छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
- सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 4,96,470 नियमित और 429 निजी छात्र उपस्थित रहे। कोई अनुचित गतिविधि दर्ज नहीं हुई।
- वोकेशनल और OSSC पेपर I-II में भी परीक्षाएं सुचारु रूप से हुईं। कुल 38,865 वोकेशनल और 94 OSSC छात्र पेपर I में तथा 94 छात्र पेपर II में शामिल हुए। कोई नकल या गड़बड़ी सामने नहीं आई।
पिछले वर्षों की घोषणा की तारीखें
- 2024: रिजल्ट – 30 अप्रैल, परीक्षा – 18 मार्च से 2 अप्रैल
- 2023: रिजल्ट – 10 मई, परीक्षा – 4 से 11 अप्रैल
- 2022: रिजल्ट – 1 जुलाई, परीक्षा – 23 मई से 1 जून
- 2021: परीक्षा रद्द, रिजल्ट – 22 मई (इंटरनल असेसमेंट के आधार पर)
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले वेबसाइट पर विजिट करके अपना रोल नंबर और विवरण तैयार रखें ताकि रिजल्ट घोषित होते ही आसानी से स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सके।
ये भी पढ़ें: Assam HS Result 2025: असम बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का जलवा, जानें इस साल कितना रहा पासिंग प्रतिशत