Last Updated:
SAIL IISCO भर्ती 2025: SAIL में मेडिकल कंसल्टेंट्स और GDMO पदों के लिए आवेदन का अंतिम मौका. MBBS और प्रासंगिक स्पेशलिस्ट डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिकतम आयु 69 वर्ष.

SAIL Recruitment 2025: आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है.
हाइलाइट्स
- SAIL में इन पदों के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका है.
- इस मौके को हाथ से ना जानें दें.
- सैलरी 90,000 रुपये से 2,50,000 रुपये तक मिलेगी.
SAIL IISCO Recruitment 2025: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बने रहे उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं. सेल IISCO स्टील प्लांट (ISP), बर्नपुर के तहत मेडिकल कंसल्टेंट्स (विशेषज्ञ डॉक्टर) और जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO) पदों के भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है.
उम्मीदवार जो कोई भी अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए हैं, वे बिना देर किए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.
सेल में नौकरी पाने की शैक्षिक योग्यता
सेल के इस भर्ती के लिए जो कोई भी आवेदन करने की सोच रहे हैं, उनके पास MBBS के साथ प्रासंगिक स्पेशलिस्ट में PG डिप्लोमा / PG डिग्री / DNB होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को MCI/NMC/SMC से रजिस्टर्ड होना चाहिए.
GDMO (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर): उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही MCI/NMC/SMC से पंजीकरण होना जरूरी है.
GDMO-OHS: MBBS के साथ इंडस्ट्रियल हेल्थ में डिप्लोमा (DIH) या इंडस्ट्रियल हेल्थ में फैलोशिप होना चाहिए.
सेल में अप्लाई करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो कोई भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी अधिकतम आयु 69 वर्ष होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य होंगे.
सेल में नौकरी पाने के लिए आवेदन शुल्क
अगर सेल में नौकरी की तलाश कर रहे हैं और आवेदन फॉर्म भरने की सोच रहे हैं, तो बिना कोई भी आवेदन शुल्क दिए अप्लाई कर सकते हैं.
सेल में चयन होने पर मिलती है इतनी सैलरी
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (GDMO):- 90,000 रुपये
स्पेशलिस्ट (PG डिप्लोमा)- 1,20,000 रुपये
स्पेशलिस्ट (PG डिग्री)- 1,60,000 रुपये
स्पेशलिस्ट (DM/MCH/DNB)- 2,50,000 रुपये
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को वॉक-इन इंटरव्यू में भाग लेना होगा. उम्मीदवारों को अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म 01.03.2025 से पहले ispcf01@sail.in पर ईमेल करना होगा. इंटरव्यू के समय सभी मूल डॉक्यूमेंट्स और स्व-सत्यापित प्रतियों का एक सेट साथ लाना आवश्यक है.
इंटरव्यू का स्थान
CMO I/C (M&HS), बर्नपुर अस्पताल, बर्नपुर – 713325, पश्चिम बर्धमान, पश्चिम बंगाल
February 28, 2025, 16:21 IST