दस मिनट के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 9.00 रणथम्भौर दुर्ग के अंधेरी पोल के पास जंगल से निकलकर भालू दुर्ग में आ गया। भालू को देखकर यहां मौजूद श्रद्धालु सकते में आ गए। भालू को देखकर डर के मारे लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं भालू भी लोगों से बचने के लिए इधर उधर भागने लगा। जिससे यहां एक बार तो दहशत का माहौल बन गया। करीब दस मिनट के बाद भालू ने फिर से जंगल का रूख किया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
#रणथम्भौर दुर्ग में अब टाइगर के बाद आया भालू, त्रिनेत्र गणेश मार्ग में भालू के देखकर इधर उधर भागने लगे लोग pic.twitter.com/QRKbxKJTmJ
— NBT Rajasthan (@NbtRajasthan) April 26, 2025
16 अप्रैल को रणथंभौर में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले यहां बाघिन टी-84 ऐरोहेड के शावकों का लगातार मूवमेंट बना हुआ था। इसी बीच 16 अप्रैल बाघिन ऐरोहेड की फिमेल शावक के हमले सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। जिसके वन विभाग ने रणथम्भौर दुर्ग में करीब 9 दिन तक प्रवेश रोक दिया था। शुक्रवार को यहां फिर प्रवेश विभिन्न शर्तों के साथ शुरू किया गया है। जिसके बाद शनिवार को रणथम्भौर दुर्ग में भालू आने का वीडियो सामने आया है