International
oi-Sumit Jha
Pope Francis: कैथोलिक कार्डिनलों ने सोमवार को घोषणा की कि पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी के चुनाव की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी। कार्डिनलों ने गुप्त मतदान (सीक्रेट वोटिंग) को दो दिन बाद शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि सभी कार्डिनल एक-दूसरे को अच्छी तरह जान सकें और मतदान से पहले संभावित उम्मीदवारों पर आपसी सहमति बनाई जा सके।
पोप फ्रांसिस के शनिवार (26 अप्रैल) को हुए अंतिम संस्कार के बाद कार्डिनल पहली अनौपचारिक बैठक के लिए वेटिकन पहुंचे थे, जहां उन्होंने चुनाव की तारीख तय की।

सिस्टिन चैपल में होगा चुनावी प्रक्रिया
यह चुनाव वेटिकन के प्रतिष्ठित सिस्टिन चैपल में होगा, जहां सभी पात्र कार्डिनल एकत्र होकर नए पोप का चयन करेंगे। चुनाव प्रक्रिया से पहले का यह अतिरिक्त समय कार्डिनलों को बेहतर संवाद और समझ विकसित करने का अवसर देगा। गौरतलब है कि केवल 80 वर्ष से कम उम्र के कार्डिनल ही इस गुप्त मतदान में भाग ले सकते हैं।
88 वर्ष के उम्र में पोप फ्रांसिस का हुआ था निधन
बता दें कि, पोप फ्रांसिस का 88 वर्ष के उम्र में सोमवार (21 अप्रैल) को निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। वहीं उनके अंतिम संस्कार में भारती की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत दुनियाभर के कई बड़ी हस्ती शामिल हुई थी।
ये भी पढ़ें Pope Francis Family: पोप फ्रांसिस का क्या था असली नाम? परिवार में कौन-कौन? जानें क्यों नहीं की शादी?
ऐसे होगा चुनाव?
परंपरा और नियमों के अनुसार, 80 वर्ष से कम आयु के 138 कार्डिनल्स की एक कॉन्क्लेव बुलाई जाएगी, जो नए पोप का चुनाव करेगी। ये कार्डिनल्स वोटिंग के जरिए नए पोप का चुनाव करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कॉन्क्लेव में भाग लेने वाले कार्डिनल्स में चार भारतीय भी शामिल हैं। भारत में कुल छह कार्डिनल्स हैं, लेकिन दो की आयु 80 से अधिक होने के कारण वे वोट नहीं डाल पाएंगे।
ये भी पढ़ें Pope Francis Death: नए पोप के चुनाव में भारतीय की भूमिका अहम, ये 4 कार्डिनल्स करेंगे अगला पोप तय
कौन होते हैं कार्डिनल्स?
- कार्डिनल्स वरिष्ठ धर्मगुरु होते हैं जिन्हें पोप के द्वारा नियुक्त किया जाता है
- ये पोप के सलाहकार होते हैं और चर्च से जुड़े बड़े फैसलों में इनकी भूमिका होती है
- पूरी दुनिया में अलग-अलग देशों में ये होते हैं, लेकिन इनका संबंध वेटिकन( कैथोलिक चर्च का केंद्र) से होता है
ये भी पढ़ें Pope Francis Net Worth: कितनी संपत्ति छोड़ गए पोप फ्रांसिस? कितनी पाते थे सैलरी? जानिए कार कलेक्शन कैसा?