ट्रेंट बोल्ट ने बदला रुख
ट्रेंट बोल्ट वैसे तो पावरप्ले में नई गेंद से ज्यादा बॉलिंग करते हैं। लेकिन इस मैच में हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर देने का बाद उन्हें हटा दिया। 12वें ओवर में एक बार फिर बोल्ट गेंदबाजी के लिए आए। 12वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर बोल्ट ने मार्श को आउट कर दिया। धीमी गति की गेंद पर वह तिलक वर्मा के हाथ में शॉट खेल बैठे। मार्श ने 24 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली।
51 रन बनाने में 7 विकेट गिरे
मिचेल मार्श जब आउट हुए तो लखनऊ का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन था। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। 161 पर टीम की पारी सिमट गई। आखिरी 9 ओवर में लखनऊ के बल्लेबाजों ने सिर्फ 52 रन बनाए। इस दौरान टीम के 7 बल्लेबाज आउट हुए। आखिरी ओवर में दिग्वेश राठी का विकेट लेकर बोल्ट ने ही लखनऊ की पारी का अंत किया। टीम का कोई भी खिलाड़ी 35 रनों का आंकड़ों को पार नहीं किया।
लय हासिल कर चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकेल्टन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (22 रन देकर चार विकेट) की अगुआई में शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत से तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। आईपीएल में हमेशा की तरह धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ने वाली मुंबई इंडियंस 10 मैच में 12 अंक लेकर गुजरात टाइटन्स (आठ मैच में 12 अंक) से नीचे बनी हुई है। एलएसजी 10 अंक से छठे स्थान पर है।