दरअसल विधानमंडल की लॉबी में एक बार फिर कभी मित्रों और अब विरोधियों के बीच हल्की-फुल्की बातचीत देखी। विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे अपने कार्यालय से बाहर निकले और उसी समय अचानक देवेंद्र फडणवीस और आदित्य ठाकरे एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए। हैलो क्या हुआ? जब देवेंद्र फडणवीस ने यह पूछा तो आदित्य ठाकरे ने बमुश्किल कहा कि मैं लिफ्ट में चल रहा हूं। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा और जोर से हंस पड़े। फिर कुछ देर बातचीत के बाद दोनों मुस्कुराते हुए चले गए। उस वक्त प्रसाद लाड भी वहां मौजूद थे।

उद्धव ठाकरे-फडणवीस की मुलाकात
बीजेपी और शिवसेना के बीच बंटवारे के बाद से एक-दूसरे के आलोचक रहे देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे को पिछले हफ्ते 27 जून को विधान भवन में एक साथ देखा गया था। विधानभवन की लिफ्ट के सामने उनकी मुलाकात हुई। वे लिफ्ट से एक साथ बातचीत करते हुए हॉल में गए थे। वैसे तो इस राजनीतिक घटनाक्रम की चर्चा काफी समय से चल रही है। लेकिन अब ठाकरे के बेटे और फडणवीस की असामयिक मुलाकात ने कई लोगों की भौहें चढ़ा दी हैं।
उद्धव ने क्या कहा?
फडणवीस और ठाकरे को एक साथ देखकर लिफ्ट के पास किसी ने कहा कि आप दोनों साथ में अच्छे लगते हैं। बाद में जब ठाकरे और फडणवीस लिफ्ट में प्रवेश कर रहे थे, तो ठाकरे ने बीजेपी विधायक प्रवीण दरेकर की ओर इशारा किया और मजाक में कहा कि पहले उन्हें बाहर निकालो। क्या आप अभी भी उससे संतुष्ट नहीं हैं? यदि आप एक साथ यात्रा करने जा रहे हैं, तो मैं बाहर हूं। उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि आप साथ चलिए।
मुलाकात से कौन टेंशन में?इस बीच ठाकरे और फडणवीस के बीच होने वाली मुलाकात को देखते हुए सवाल ये है कि क्या अब दोनों के बीच कड़वाहट कम हो रही है। उनकी मुलाकात से निश्चित रूप से महायुति और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों के नेताओं की भौंहें चढ़ गई होंगी।