Last Updated:
CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है. इस परीक्षा के लिए जो कोई भी शामिल हुए थे, वे सीधे इन लिंकों cbse.gov.in और cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE Result जल्द जारी होने की संभावना है.
CBSE Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) मई 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. हालांकि रिजल्ट की सटीक तिथि अभी तय नहीं की गई है. सुत्रों के मुताबिक बोर्ड के एक सीनियर ऑफिशियल के अनुसार फिलहाल कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. लेकिन पिछले सालों के रूझानों को देखते हुए लगता है कि रिजल्ट दूसरे सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.
जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल हो रहे हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इसके अलावा छात्र नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. वर्ष 2024-25 सेशन में करीब 42 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए थे. इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन और रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया जोरों पर है.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट पिछले साल कब हुआ था जारी
वर्ष 2024: 13 मई
वर्ष 2023: 12 मई
वर्ष 2022: 22 जुलाई (कोविड के कारण देरी)
वर्ष 2021: 3 अगस्त (कोविड वर्ष)
वर्ष 2020: 13 जुलाई
वर्ष 2019: 6 मई
पिछले तीन सामान्य वर्षों में (2023, 2024 और 2019) रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में ही जारी किए गए हैं, जिससे इस वर्ष भी उसी समय रिजल्ट आने की संभावना जताई जा रही है.
पास होने के लिए न्यूनतम अंक
CBSE के अनुसार किसी भी छात्र को पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करने आवश्यक हैं. यदि कोई छात्र केवल 1 अंक से पीछे रह जाता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स (grace marks) देने पर विचार किया जा सकता है.
वर्ष 2024 का रिजल्ट विश्लेषण
पिछले साल कक्षा 12वीं में 16.8 लाख छात्रों में से 16.6 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 14.5 लाख सफल हुए, जिससे कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% रहा.
बेहतरीन परफॉर्मेंस: त्रिवेंद्रम (99.91%)
लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 90.68%
लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 84.67%
ट्रांसजेंडर छात्रों का प्रतिशत: 60%
कंपार्टमेंट में आए छात्र: लगभग 1.25 लाख
ये भी पढ़ें…
पिता जोड़ते थे तार, बेटी ने साधा निशाना, अब बनीं BSF की पहली महिला स्नाइपर
यूपी के इस जिले में स्कूलों की टाइमिंग बदली, अब ये होगा समय, जानें यहां डिटेल