तेज हवा के साथ गिरे ओले, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
शाम होते-होते आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया। तेज हवा चलने लगी और देखते ही देखते भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ बड़े आकार के ओले भी गिरने लगे, जिससे लोग इधर-उधर शरण लेते नजर आए। दिन में ही इतनी घनी घटा छा गई कि वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
किसानों पर आफत, फसलें बर्बाद होने की आशंका
किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल बेमौसम बारिश और ओलों की वजह से खराब हो सकती है। आम के पेड़ों पर लगे फलों को भी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ओलों के गिरने से कई फलों की टूटकर गिरने की खबर है, जबकि तेज हवा से पेड़ गिरने की भी संभावना है।
आपदा प्रबंधन विभाग ने 9 जिलों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग ने नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, इन इलाकों में शाम 5:54 बजे तक तेज मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।