इंदौर में ओलावृष्टि
रविवार को इंदौर में दोपहर करीब 2 बजे के बाद मौसम बदला उसके बाद करीब दो घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है। वहीं, तेज हवाओं को कारण बिजली के पोल में कई पेड़ गिर गई हैं जिस कारण से बिजली को लेकर समस्या हो गई है।
इंदौर में बनी ऐसी स्थिति
देश की सबसे क्लीन सिटी इंदौर में तेज हवाओं और बारिश को लेकर पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को इस समय घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। प्रशासन ने नागरिकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस की सलाह का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में वाहन धीरे एवं सतर्कता से चलाने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम हेल्पलाइन या ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क करें।
- मारी माता, टाटा स्टील, चंदन नगर और कालानी नगर क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव है। आवश्यक ट्रैफिक प्रबंधन किया जा रहा है।
- एयरपोर्ट गेट के भीतर दो पेड़ गिर गए हैं। आवागमन सावधानी पूर्वक करें।
- गोमटगिरी रोड से होर्डिंग्स हटा दिए गए हैं, मार्ग अब साफ है।
- खड़े गणपति क्षेत्र एवं गर्वमेंट गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं।
- सयाजी, विजयनगर, रसोमा और पिपलियाना चौराहों पर जलभराव की स्थिति है।
- सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात है और यातायात नियंत्रित किया जा रहा है।
- पटेल ब्रिज पर एक इलेक्ट्रिक पोल गिर गया है। मार्ग से गुजरते समय सतर्क रहें।
- रंजीत हनुमान रोड, गंगवाल बस स्टैंड और जयरामपुर चौराहा पर पेड़ गिरने की घटनाएं हुई हैं।
कई इलाकों में भरा पानी
इंदौर के भंवरकुआं, तेजाजी नगर, अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओलों की बौछार पड़ी। भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है। मानसून जैसी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन लोगों को अब मुश्किलें हो रही है। कई इलाकों में घंटों से बिजली गुल है।