आरसीबी के लिए इंपैक्ट सब के तौर पर मैदान पर उतरे सुयश ने 18वें ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए। उनकी इस कसी हुई गेंदबाजी के कारण सीएसके के बल्लेबाज दबाव में आ गए, जिससे आरसीबी को वापसी का बेहतरीन मौका मिल गया। सुयश ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी कर 43 रन खर्च किए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन उनके स्पेल का आखिरी ओवर आरसीबी के लिए मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
यश दयाल ने अंतिम ओवर में डिफेंड किए 15 रन
आरसीबी की जीत में वैसे तो सभी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा है, लेकिन गेंदबाजी में यश दयाल ने जो किया उससे वह जीत के हीरो बने। खास तौर से अंतिम ओवर में यश ने 15 रन को सफलतापूर्वक डिफेंड कर मैच आरसीबी की झोली में डालने का काम किया। यश ने आरसीबी के लिए पारी में 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।
यश दयाल ने बेशक अंतिम ओवर में आरसीबी को जीत दिलाने का काम किया, लेकिन सुयश ने जिस तरह के 18वां ओवर निकाला वह शानदार था। सुयश के इस ओवर में अगर रन पड़ जाते तो शायद मैच आरसीबी के हाथ से निकल सकता था। यही कारण है कि वह आरसीबी की जीत के अनसंग हीरो के तौर पर सामने आए। आरसीबी की इस सीजन में यह 8वीं जीत थी और उसके 16 पॉइंट्स हो गए हैं।