इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने कबूल किया है कि उनके देश में आतंकियों को पनाह और पैसा मिलता रहा है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान का अतीत आतंकी समूहों से जुड़ा रहा है, यह कोई रहस्य नहीं है। ये एक सच है कि देश में ये सब हुआ है। भुट्टों से पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने माना था कि पाकिस्तान ने अमेरिका और ब्रिटेन के कहने पर आतंक को बढ़ावा देने का काम अपनी धरती पर किया है।भारत के खिलाफ लगातार आक्रामक बयान दे रहे बिलावल ने स्काई न्यूज से बातचीत में पाकिस्तान में आतंकी गुटों के पनपने की ‘ऐतिहासिक सच्चाई’ को माना है। उन्होंने पहले अफगान युद्ध के दौरान मुजाहिदीन को धन और समर्थन देने में पाकिस्तान की सक्रिय भूमिका की ओर इशारा किया। ख्वाजा आसिफ की तरह उन्होंने भी कहा कि पाकिस्तान ने यह काम पश्चिमी देशों के साथ मिलकर किया, जिसका खामियाजा बाद में उनके देश ने भुगता है।