Last Updated:
Punjab Haryana Water Issue: पंजाब से पानी को लेकर विवाद के बाद अब हरियाणा में पानी की बहुत ज्यादा कमी है और खेत सुख रहे हैं. पशुओं के पीने के लिए भी पानी नहीं है.

आमतौर पर 10 से 15 दिन में एक बार ही पानी मिलता है.
हिसार. हरियाणा और पंजाब के बीच पानी को लेकर तकरार चल रही है. वहीं, गांव में पानी की किल्लत भी देखी जा रही है. हिसार जिले के नारनौंद हल्के से कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने आज गांव बडाला के जलकर का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि पिछले 15 दिनों से उनके घरों में पानी की सप्लाई नहीं हुई है. आमतौर पर 10 से 15 दिन में एक बार ही पानी मिलता है. ग्रामीणों ने बताया कि मौजूदा पानी पीने योग्य नहीं है. टैंक में गंदगी भरी है और घास उग रही है. टैंक की सफाई के लिए एसडीओ और सरपंच से कई बार गुहार लगाई गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई गंदे पानी के कारण गांव वासी बीमार पड़ रहे हैं
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और XEN संजीव त्यागी और एसडीओ शीला देवी को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए. ग्रामीणों की मांग पर जलघर के एक कर्मचारी का तबादला भी कर दिया गया.
विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि गांव में नया ट्यूबवल लगाया जाएगा और इसकी सप्लाई सीधे जलघर से जोड़ी जाएगी. नहर बंद होने पर भी पानी की आपूर्ति जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि पाइप लाइन पर 20 लाख रुपए खर्च आएगा जिसको वह जल्द से जल्द मंजूर करवाएंगे. उन्होंने अधिकारियों को गांव की सभी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए.
पंजाब सरकार ने पानी देने से मना कर दिया: कांग्रेस
कांग्रेस विधायक जस्सी पेटवाड़ ने कहा कि पंजाब सरकार ने पानी देने से मना कर दिया है, लेकिन हम कहते हैं कि हम सरकार के साथ हैं और जहां तक हरियाणा के हकों की बात आएगी, पक्ष और विपक्ष को एक होना पड़ेगा और हम आज नायब सिंह सैनी की सरकार के साथ में हैं और इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाकर एक मत बनाकर कर, चाहे, कोर्ट की बात हो या केंद्र सरकार की बात हो, वहां पर हम सभी सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा का हक इस तरह से कोई बेईमानी के साथ छीनने का काम करेगा तो हरियाणा के लोग व हरियाणा सरकार चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि हमें 9000 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए था. उसे भी पंजाब सरकार ने पिछले 15 दिनों से बंद कर दिया है.
विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द मजबूत पक्ष लेकर के कार्रवाई करनी चाहिए. हरियाणा में पानी की बहुत ज्यादा कमी है और खेत सुख रहे हैं. पशुओं के पीने के लिए भी पानी नहीं है और ग्रामीणों को भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है और इसके साथ पंजाब की सरकार हमारे साथ दुर्व्यवहार करने का काम कर रही है.