Bizarre
oi-Love Gaur
Passport Office Viral News: सोशल मीडिया पर इन एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक युवक को पासपोर्ट ऑफिस में शॉर्ट्स पहनकर आने पर एंट्री से रोक दिया गया। इस घटना ने देशभर में ड्रेस कोड और सरकारी दफ्तरों की फॉर्मलिटी को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
घटना की जानकारी एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने साझा की। उनके अनुसार युवक जब पासपोर्ट ऑफिस पहुंचा तो वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने उसे अंदर जाने से रोक दिया, क्योंकि उसने शॉर्ट्स और चप्पल पहन रखे थे। युवक ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा, “हम अपने कॉर्पोरेट ऑफिस में ऐसे कपड़े पहनकर जाते हैं, फिर सरकारी ऑफिस में क्यों नहीं?”

Passport Office से जानिए क्या था पूरा मामला?
एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर विनीत के (Vineeth K) ने फोटो के साथ लिखा-“आज एक युवा अपने शॉर्ट्स में पासपोर्ट कार्यालय आया (मैं अपनी बारी का बाहर इंतजार कर रहा था) सुरक्षाकर्मी ने कहा, शॉर्ट्स की अनुमति नहीं है – यह पासपोर्ट कार्यालय है। उसने कहा, हम अपने कॉर्पोरेट कार्यालयों में इसी तरह जाते हैं। आप सरकारी कार्यालय में क्यों नहीं जाने देते।
आखिरकार 2 मिनट की चर्चा के बाद, उसके पिता (60 के दशक में), अंदर गए और पासपोर्ट अधिकारी से अनुरोध किया कि वे अपवाद दें और कहें कि उनका बेटा बहुत दूर से आया है।
उन्होंने अनुमति दे दी। उसके बाद सुरक्षाकर्मी ने मुझसे कहा – ‘कुछ लोग हमारे काम और हमारे कार्यालयों को महत्व नहीं देते। रात के कपड़े पहनकर कौन कार्यालय आता है? अंदर महिलाएं, बुजुर्ग हैं – क्या होगा अगर वे असहज महसूस करें? पूरी पीढ़ी बिगड़ रही है और उनके माता-पिता एक शब्द भी नहीं कहते हैं।’
Today’s incident – A perspective
A young adult came to passport office in his shorts today (I was waiting outside for my turn)
Security told, shorts are not allowed – this is passport office
He said, we go to out corporate offices this way. Why don’t you allow to a govt… pic.twitter.com/hpAMxC4B4i
— Vineeth K (@DealsDhamaka) April 29, 2025 “>
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस शुरू हो गई। कई यूजर्स ने गार्ड के रवैये को ‘संकीर्ण सोच’ करार दिया, जबकि कुछ ने सरकारी दफ्तरों में औपचारिकता बनाए रखने की वकालत की। एक यूजर ने लिखा, “हम ग्राहक हैं, फीस देते हैं, हमें क्या पहनना है ये तय करना हमारा हक है।”
इंटरनेट पर छिड़ी ड्रेस कोड की बहस
वहीं एक अन्य ने सवाल उठाया, “अगर आप किसी जज, कलेक्टर या ऑफिसर से मिलने जा रहे हैं तो क्या शॉर्ट्स पहनकर जाएंगे?”कुछ यूजर्स ने भारत के इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 1970 के दशक तक पुलिस कर्मी भी शॉर्ट्स पहनते थे। तो फिर आज इसे असंवैधानिक या अपमानजनक कैसे माना जा रहा है?
हालांकि, दूसरी ओर कई लोगों ने समर्थन करते हुए लिखा कि, “हर संस्था को कुछ मर्यादाएं और नियम चाहिए होते हैं। अगर पासपोर्ट ऑफिस ड्रेस कोड लागू करता है, तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए।”