Last Updated:
‘पूरे पाकिस्तान के बारे में मत कहिए. वहां के लोग भी इंसान हैं और हम भी इंसान हैं.’ वे कहते हैं कि ‘पाकिस्तान के लोग हमारे भाई हैं.’ ये बात पहलगाम हमले के बाद साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय एंटनी ने कही है.

हाइलाइट्स
- तमिल सिनेमा में काम करते हैं विजय एंटनी
- अभिनय से ज्यादा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए हैं मशहूर
- अभिनेता ने कहा, हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोष देना ठीक नहीं
नई दिल्लीः पहलगाम आतंकी हमले तो 5 दिन हो चुके हैं, जिसमें 27 लोगों की जान गई है और उन्हें धर्म के नाम पर गोली मार दी गई. इस हमले की पूरे देश के लोगों ने निंदा दी हैं और मृतकों के प्रति अपना दुख व्यक्त किया है. इसी बीच साउथ सिनेमा के अभिनेता विजय एंटनी ने भी इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लेकिन उनका बयान बाके सभी सेलिब्रिटी से बिल्कुल हटकर है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के लोगों के प्रति भी दरियादिली बयां की है. वे कहते हैं पहलगाम हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोष देना ठीक नहीं और उन्होंने बिना कुछ कहे सरकार के उन 5 बड़े फैसले पर कटाक्ष किया है जिसे पड़ोसी मुल्क के खिलाफ लिया गया है.
हाल ही में अभिनेता ने पहलगाम हमले के संबंध में कहा, ‘पूरे पाकिस्तान के बारे में मत कहिए. वहां के लोग भी इंसान हैं और हम भी इंसान हैं.’ वे कहते हैं कि ‘पाकिस्तान के लोग हमारे भाई हैं. उन्होंने कुछ नहीं किया. जो 4 लोग थे, उनमें से कोई भी ऐसा कर सकता था. हमें इसके लिए पाकिस्तान को पूरा नहीं कहना चाहिए.’
— vijayantony (@vijayantony) April 27, 2025