भारत को बताया दोस्त
भारत में इजरायल के दूतावास से संचालित एक्स अकाउंट पर एक बयान में कहा गया है कि ‘इजरायल इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है। हमारे विचार और समर्थन आपके साथ हैं।’ इसमें भारत को अपना दोस्त बताते हुए मजबूत बने रहने को कहा गया है। इसके साथ ही एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें इजरायली राजदूत रूवेन अजार के कुछ बयानों का डाला गया है।
भारत के साथ खड़ा इजरायल
रूवेन एक बयान में कहते हैं कि ‘हम भारत, उसके नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं। हमें साथ काम करने की जरूरत है और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। एक बयान में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि बस अब बहुत हो गया। अब सीमा पार हो गई है। हमें लड़ना होगा। वे हमें तोड़ने में सक्षम नहीं होंगे।’
इजरायल की टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 से चली आ रही सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया। इस फैसले से पाकिस्तान तिलमिला उठा है और भारत को जंग की गीदड़भभकी दे रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान को आने वाला पानी रोकता है, इसे जंग का ऐलान समझा जाएगा।