‘भीड़ हमें ताकत देती है लेकिन हमारी पहचान छीन लेती है।” किसानी के अपने खानदानी पेशे को उनकी सही पहचान दिलाने के लिए राजस्थान के एक जवान ने किसान बनने की ठानी और आज अपने अनोखे प्रयास से इलाके के सबसे इनोवेटिव किसान बनकर दूसरों को भी राह दिखा रहे हैं।

जवान से बने किसानऔर Exotic फसलें उगाकर बदल दी पारम्परिक खेती की पहचान। जी हाँ आज कहानी ऑलिव की खेती की, सुनकर थोड़ा सा अजीब लगता है कि हिंदुस्तान में olive की फार्मिंग हो रही है। राजस्थान के मुकेश मांजू पिछले 10 सालों से अपने 26 एकड़ खेत में Olive के साथ खजूर, अनार,मौसंबी उगाकर आस-पास के किसानों को आय बढ़ाने की नई राह दिखा रहे हैं इसके लिए उन्होंने अपनी अच्छी-खासी नौकरी तक छोड़ दी।
खेती-बाड़ी करने से पहले वह भारतीय सेना में थे, सेना से NSG में गए और National Security Guard में Commando थे।
खेती से उनका लगाव बचपन से ही था लेकिन वह परंपरागत खेती से हटकर करना चाहते थे। खेती से उन्हें इतना लगाव था कि NSG में काम करते हुए जब भी मुकेश Gulf Countries जाते, वहां के किसानों से मिलकर नई तकनीक और फसलों की जानकारी लेने पहुंच जाते।
इतना ही नहीं छुट्टियों में भी घर आने की बजाय वह खेती की ट्रेनिंग लिया करते थे। 10 पहले जब उन्होंने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से खेती से जुड़ने का मन बनाया तो परिवार ही नहीं गांववालों ने भी ताने दिए लेकिन मुकेश को यकीन था वह कुछ अलग कर रहे हैं।
जिससे उनके जैसे किसानों की कमाई बढ़ाई जा सकती है।आज वह Multiple Farming , Animal Husbandry और Agro Tourism से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह अपने खेतों से सालाना 20 टन ऑलिव का उत्पादन करते हैंजिसे वह Raw बेचने के साथ-साथ Olive oil बनाकर बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं।
जवान से किसान बने मुकेश के Manjoo Farm में लगी Exotic फल-सब्जियां देखने आज देश ही नहीं विदेश से भी मेहमान आकर ठहरते हैं, आशा है आपको भी पसंद आयी होगी देश के इस किसान की कहानी।
यह भी पढ़ें- 3000 के निवेश से गांव के लड़के ने बनाया करोड़ों का घी बिज़नेस
Related
If you found our stories insightful, informative, or even just enjoyable, we invite you to consider making a voluntary payment to support the work we do at The Better India. Your contribution helps us continue producing quality content that educates, inspires, and drives positive change.
Choose one of the payment options below for your contribution-
By paying for the stories you value, you directly contribute to sustaining our efforts focused on making a difference in the world. Together, let’s ensure that impactful stories continue to be told and shared, enriching lives and communities alike.
Thank you for your support. Here are some frequently asked questions you might find helpful to know why you are contributing?
