नई दिल्ली: ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मुसीबत बढ़ेगी या राहत मिलेगी, अदालत में इस पर फैसला होगा. ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. पूजा खेडकर की अग्रिम ज़मानत वाली अर्जी पर आज यानी बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हो रही है. पूजा खेडकर की ओर वकील बीमा माधवन कोर्ट में मौजूद हैं, जबकि यूपीएससी की तरफ से नरेश कौशिक. दिल्ली पुलिस की तरफ से अतुल श्रीवास्तव दलील रखेंगे.
दरअसल, पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप हैं. पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत अर्जी पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला को मंगलवार को मामले की सुनवाई करनी थी, मगर उन्होंने लोक अभियोजक द्वारा समय मांगे जाने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी. लोक अभियोजक ने अदालत को बताया कि मामले में एक नया सरकारी वकील नियुक्त किया गया है, जो अदालत के समक्ष दलीलें रखेगा.
इससे पहले विवादों में घिरीं ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को पुणे की सत्र अदालत की ओर से भूमि विवाद में किसानों को बंदूक से धमकाने से संबंधित मामले में अग्रिम जमानत मिल चुकी है. इस मामले में खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था जिसमें मनोरमा खेडकर बहस के दौरान बंदूक लहराते दिखाई दे रही थीं,इसके बाद मामला दर्ज किया गया था.
इस बीच पूजा खेडकर गायब चल रही हैं. पुलिस उनकी तलाश में दुटी है. यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने बीते दिनों ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की थी, जिनमें फर्जी पहचान के जरिए सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना शामिल है. 32 वर्षीय पूजा खेडकर बीते शुक्रवार को वाशिम से पुणे पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराने के लिए निकली थीं, ताकि वह पुणे के कलेक्टर सुहास दिवसे के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों पर अपना बयान दर्ज करा सकें. कलेक्टर ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में उनका पुणे कलेक्टरेट से वाशिम तबादला करने का आदेश दिया था.
ट्रेनी आईएएस ने वाशिम कलेक्टरेट को रिपोर्ट किया था और 11 जुलाई को सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला था. जबकि बीते कुछ महीनों में पूजा खेडकर की ओर से लगाए गए आरोपों और अनियमितताओं को लेकर बवाल मचा हुआ है. बाद में, राज्य और केंद्र ने उनके खिलाफ जांच शुरू की। पुणे पुलिस ने अपनी जांच शुरू की और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू की, जिसमें 19 जुलाई को पूजा खेडकर की आईएएस 2022 उम्मीदवारी रद्द करने का संकेत दिया गया था.
Tags: Delhi Court, Delhi news, IAS exam, UPSC
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 10:36 IST