नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। पीएम ने राहुल गांधी को बालक बुद्धि कहते हुए उनपर सदन में ढोंग करने का आरोप लगाया। पीएम के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हालांकि इसके बावजूद पीएम का हमला जारी रखा। पीएम ने कहा, ‘एक बच्चा स्कूल से आया और जोर जोर से रोने लगा. बेटे को इस तरह रोते देख उसकी मां भी डर गई. उसने मां को बताया मुझे स्कूल में उसने मारा और जोर-जोर से रोने लगा.’
पीएम ने कहा, ‘मां ने बेटे से पूछा कि बात क्या थी, वो बता नहीं रहा था और जोर-जोर से रोने लगा. बच्चा ये नहीं बता रहा था कि उसने किसी को मां की गाली दी थी, किसी बच्चे की किताबे फाड दी थी. उसने यह नहीं बताया कि उसने टीचर को चोर कहा था, उसने ये नहीं बताया कि वह किसी का लंच बॉक्स चोरी करके खा गया था. हमने कल सदन में यह बचकाना हरकत देखी है.’
सदन में हंगामे के बीच पीएम ने आगे कहा, ‘कल यह बालक बुद्धि का विलाप चल रहा था. मुझे इसने मारा, मुझे उसने मारा और सिंपैथी हासिल करने के लिए यह नया ड्रामा चलाया गया है. देश जानता है कि ये हजारों करोड़ रुपये की हेरा फेरी में जमानत पर बाहर हैं. ये ओबीसी वर्ग के लोगों को चोर बताने के मामले में सजा पा चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना बयान देने के बाद माफी मांगनी पड़ी है. वीर सवारकर का अपमान करने का मुकद्दमा है. कई नेता, अधिकारियों और संस्थाओं पर झूठ बोलने के आरोप चल रहे हैं.’
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 17:53 IST