मैच के बीच में आंधी-बारिश
कोलकाता नाइट राइडर्स को 202 रनों का लक्ष्य मिला था। केकेआर ने एक ओवर खेला ही था कि आंधी चलने लगी। इसके बाद बारिश भी शुरू हो गई। ग्राउंड स्टाफ को मैदान को ढकने में बहुत मुश्किल हुई। तेज हवा के कारण कुछ कवर्स फट भी गए। जब मैच रोका गया, तब केकेआर ने बिना किसी नुकसान के एक ओवर में 7 रन बना लिए थे। सुनील नारायण 4 और रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने मिलकर पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े। प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन बनाए और प्रियांश आर्य ने 69 रनों की पारी खेली। प्रियांश ने 35 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े। कप्तान श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब केकेआर कैसे करेगी क्वालीफाई?
केकेआर की टीम के लिए यहां से एक बड़ी मुसीबत यह है कि वो अब आईपीएल 2025 के लिए कैसे क्वालीफाई कर पाएगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम के इस वक्त 9 मैचों में सिर्फ 7 अंक हैं। केकेआर की टीम 3 मैच जीत पाई है और एक मैच उसका बेनतीजा रहा। केकेआर के यहां से 5 मैच रह गए हैं। अगर केकेआर की टीम अपने सभी मुकाबले भी जीत जाती है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे। तभी केकेआर की टीम जैसे-तैसे प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाएगी। लेकिन अगर केकेआर की टीम एक मैच हार जाती है तो उसके 15 अंक होंगे और फिर उसे क्वालीफिकेशन के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं 2 हार से टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
मैच को रोकना पड़ा
पंजाब किंग्स ने 4 विकेट पर 201 रन बनाए। केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिए। कोलकाता की पारी शुरू होने के तुरंत बाद आंधी आ गई और फिर बारिश शुरू हो गई। इस वजह से 9 बजकर 35 मिनट पर मैच को रोकना पड़ा। बारिश और आंधी के कारण मैच 1 घंटे 20 मिनट से ज्यादा समय तक रुका रहा। फिर खबर आई कि कम से कम 5 ओवर का खेल होने के लिए 11 बजकर 44 मिनट तक इंतजार किया जाएगा। लेकिन, लगातार बारिश के कारण लगभग 11 बजे मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट से संतोष करना पड़ा।