राजकोट हमेशा से अपने औद्योगिक कौशल और मजबूत निर्माण क्षमताओं के लिए जाना जाता है. इस शहर ने एक बार फिर खुद को साबित कर दिया है. राजकोट की प्रसिद्ध कंपनी राज कूलिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने दुनिया का सबसे बड़ा एयर कूलर बनाकर इतिहास रच दिया है. इस अद्भुत कूलर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है, जिससे न सिर्फ कंपनी बल्कि पूरे देश का नाम रोशन हुआ है.
गजब की बनावट और दमदार तकनीक
यह कूलर किसी आम कूलर जैसा नहीं है. इसकी ऊंचाई 15 फीट, लंबाई 16 फीट से ज्यादा और चौड़ाई 10 फीट से ज्यादा है. 2,500 लीटर पानी की टंकी वाला यह विशालकाय कूलर 10,000 वर्ग फीट तक के इलाके में ठंडी हवा पहुंचा सकता है. इसकी खास बात ये है कि यह केवल 1 यूनिट बिजली में 2 घंटे तक चल सकता है, यानी यह ऊर्जा की बचत करता है और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाता.
तकनीक और टिकाऊपन का शानदार मेल
इस कूलर में 60 इंच का पावरफुल फैन लगा है जो ठंडी हवा को एकसमान तरीके से चारों तरफ फैलाता है. इसमें BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो कम बिजली में ज्यादा ठंडक देती है. इसका वजन 750 किलो है, जो इसे मजबूती और स्थिरता देता है. इतनी बड़ी पानी की टंकी को लीक-प्रूफ और सही तरीके से काम करने वाला बनाना बड़ी चुनौती थी, जिसे राज कूलिंग की टीम ने बेहद चतुराई से हल किया.
बनाने में लगी मेहनत और दूरदर्शिता
इस पूरे प्रोजेक्ट के पीछे कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कल्पेश रामोलिया की सोच और लीडरशिप सबसे अहम रही. उन्होंने लोकल18 से बातचीत में कहा, “हम सिर्फ एक बड़ा कूलर नहीं बनाना चाहते थे, हम ऐसा प्रोडक्ट बनाना चाहते थे जो टिकाऊ हो, बिजली की बचत करे और पर्यावरण के लिए सुरक्षित हो.” उनकी टीम ने कई महीनों तक डिजाइन, टेस्टिंग और रिसर्च में मेहनत की ताकि ROXXCOOL ना सिर्फ सबसे बड़ा, बल्कि सबसे भरोसेमंद कूलर भी बने.
भव्य लॉन्च और दुनियाभर से सराहना
इस शानदार कूलर के लॉन्च के लिए एक विजन इवेंट रखा गया, जिसमें देश और विदेश के 500 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और साझेदार शामिल हुए. ROXXCOOL खासतौर पर उन जगहों के लिए बनाया गया है, जहां बड़े एरिया को ठंडा करना होता है—जैसे फैक्ट्री, गोदाम, मेला, प्रदर्शनी या बड़ा कॉमर्शियल स्पेस. यह गर्म मौसम में भी बहुत प्रभावी तरीके से ठंडक देता है और बिजली की बचत भी करता है.
सिर्फ भारत नहीं, दुनिया तक फैला नेटवर्क
राज कूलिंग सिस्टम की शुरुआत 2006 में हुई थी और आज यह कंपनी ISO 9001:2015 प्रमाणित है. यह हर साल लाखों एयर कूलर बनाती है और भारत के साथ-साथ विदेशों में भी इसके ग्राहक हैं. इसके प्रोडक्ट्स आसान इंस्टालेशन, टिकाऊपन और लंबी सेवा के लिए जाने जाते हैं. कंपनी का मिशन है – “रिफ्रेशिंग एयर जर्नी” यानी हर जगह ताजगी से भरी ठंडी हवा पहुंचाना.
‘मेक इन इंडिया’ का जीता-जागता उदाहरण
राज कूलिंग सिस्टम का यह रिकॉर्ड भारतीय इंजीनियरिंग और इनोवेशन का एक बेहतरीन उदाहरण है. यह न सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ अभियान की आत्मा को दर्शाता है, बल्कि दुनिया को यह भी दिखाता है कि भारत तकनीकी रूप से कितना आगे बढ़ चुका है. इस उपलब्धि से भारत के औद्योगिक क्षेत्र को नई पहचान मिली है और यह आगे कई कंपनियों को प्रेरणा देगा.