महाराष्ट्र के अमरावती से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति से नाराज होकर उसे सबक सिखाने के लिए उसकी जान की साजिश रच डाली. पत्नी ने सिर्फ 1,200 रुपये में अपने ही पति पर हमला करवाने की सुपारी दी. वजह थी – शादी से पहले किए गए वादे को पति द्वारा पूरा न करना.
मामा बना मास्टरमाइंड, भांजी ने दी सुपारी
इस खौफनाक साजिश की शुरुआत हुई पत्नी ममता अजय राठी से, जो मोर्शी के येरला गांव की रहने वाली है. ममता ने अपने मामा चेतन टांक की मदद ली और पति की पिटाई करवाने का प्लान तैयार किया. चेतन ने अपने दो साथियों करण मुंडाने और स्मित बोबडे को साथ लिया और मिलकर अजय राठी पर हमला किया.
हमले के दौरान की गई लूटपाट भी
घटना अमरावती के खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में हुई. अजय राठी अपनी पत्नी ममता के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी रास्ते में दो लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और हॉकी स्टिक से हमला कर दिया. अजय को बुरी तरह पीटा गया और उनसे 95,000 रुपये भी लूट लिए गए.
पत्नी ने खुद दी थी पति पर हमला करने के लिए रिश्वत
जांच में बड़ा खुलासा हुआ कि अजय की पिटाई और लूट की यह पूरी साजिश उसकी अपनी पत्नी ने ही रची थी. ममता ने हमला करवाने के लिए आरोपियों को सिर्फ 1,200 रुपये दिए थे. वजह थी कि उसे शादी से पहले पति से तय रकम में से सिर्फ 15,000 रुपये मिले थे, जबकि वादा 25,000 रुपये का था. इसी बात से नाराज होकर उसने यह साजिश रची.
पुलिस की छानबीन से हुआ पर्दाफाश
पुलिस कमिश्नर की स्पेशल टीम ने इस पूरे मामले की गहराई से जांच की और आरोपियों को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि ममता ने कहा था कि वह प्रभावशाली परिवार से है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
चारों आरोपी सलाखों के पीछे
खोलापुरी गेट पुलिस ने ममता राठी, उसके मामा चेतन टांक और दोनों सहयोगियों करण मुंडाने व स्मित बोबडे को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की पूछताछ जारी है और आरोपियों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
जुर्म के लिए रिश्ता भी कुर्बान
यह मामला न सिर्फ एक आपराधिक घटना है, बल्कि यह दिखाता है कि निजी नाराजगी और गुस्से में लोग कैसे रिश्तों को ताक पर रखकर अपराध की ओर बढ़ जाते हैं. महज 1,200 रुपये में एक पत्नी का अपने पति की जान खतरे में डालना समाज को झकझोर देने वाला मामला है.