हालांकि, अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप को देखते हुए दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से एकदिवसीय मैचों की जगह दो अतिरिक्त टी-20 मैच कराने पर सहमति जताई है।’ इकबाल स्टेडियम 17 साल के अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वागत करेगा। यहां 1978 से 2008 के बीच 24 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले गए हैं। इस ऐतिहासिक स्थल पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच था। इस मैदान पर पिछले वर्ष सितंबर में प्रथम चैंपियंस वन-डे कप तथा पिछले माह राष्ट्रीय टी20 कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया था।
यहां पर 25 मई और 27 मई को सीरीज का पहला तथा दूसरा टी-20 मैच आयोजित किया जाएगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 30 मई 1 और 3 जून को शेष तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। बांग्लादेश की टीम 21 मई को पहुंचेगी और 22 से 24 मई तक इकबाल स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र में भाग लेगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच का शेड्यूल
- 25 मई – पहला टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
- 27 मई – दूसरा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद
- 30 मई – तीसरा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 1 जून – चौथा टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
- 3 जून – पांचवां टी20 मैच: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर