India
oi-Ankur Sharma
Kapil Sibal: बिहार की चर्चित लोकगायिका नेहा सिंह राठौर इस वक्त सवालों के घेरे में हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाना उन पर भारी पड़ गया है। उन पर इस मामले पर वीडियो बनाने के कारण यूपी की राजधानी लखनऊ और अयोध्या में केस दर्ज हुआ है।
नेहा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 लगाई गई है जिसका मतलब है भारत की एकता और अखंडता पर खतरे में डालना, अगर ये सारे आरोप नेहा पर सिद्ध हो जाते हैं तो उन्हें उम्रकैद हो सकती है लेकिन नेहा सिंह राठौर पर इन बातों का कोई असर नहीं दिख रहा है।

उल्टा उन्होंने एक दिन पहले मशहूर वकील राज्यसभा एमपी कपिल सिब्बल के साथ फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि ‘आप अपने देश, संविधान और अधिकारों के लिये लड़ना शुरू तो कीजिए…आप कभी अकेले नहीं रहेंगे.मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर! @KapilSibal’
लेकिन नेहा ने जहां ये अपनी पोस्ट अपने लिए डाली थी लेकिन ट्रोलर्स कपिल सिब्बल के पीछे पड़ गए और उन्हें भला-बुरा कहने लग गए। आपको बता दें कि लोग कपिल सिब्बल को नेहा के साथ खड़े होने के लिए कोस रहे हैं।
हीरालाल सिब्बल थे पद्म भूषण से सम्मानित (Kapil Sibal)
आपको बता दें कि कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 को जालंधर, पंजाब में हुआ था। विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली में बस गया। उनके पिता हीरालाल सिब्बल भी एक प्रतिष्ठित वकील थे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
कपिल सिब्बल को हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम किया
वो देश के सबसे प्रतिष्ठित और महंगे वकीलों में से एक हैं। कपिल सिब्बल ने दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और फिर अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम की डिग्री प्राप्त की थी। एक वकील होने के साथ-साथ वो बहुत अच्छे कवि भी हैं। उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं। वह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कविताएं लिखते हैं।
कपिल सिब्बल ने दो शादियां की हैं (Kapil Sibal)
मालूम हो कि कपिल सिब्बल ने दो शादियां की हैं, उनकी पहली पत्नी का नाम नीना सिब्बल और दूसरी पत्नी का नाम प्रेमिला सिब्बल है। साल 1973 में उन्होंने नीना सिब्बल से शादी की थी, जिनसे इनके दो बेटे अमित सिब्बल और अखिल सिब्बल हैं और दोनों ही वकील हैं।
2000 में नीना का ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया (Kapil Sibal)
लेकिन साल 2000 में नीना का ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया था और इसके बाद साल 2005 में इन्होंने प्रोमिला सिब्बल से शादी की। उनके भाई कंवल सिब्बल, भारतीय विदेश सेवा के सेवानिवृत्त शीर्ष राजनयिक और भारत के पूर्व विदेश सचिव रह चुके हैं।
कपिल सिब्बल की नेटवर्थ! (Kapil Sibal)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल सिब्बल के पास ₹250 करोड़ संपत्ति है और दिल्ली, नोएडा में उनके पास कई संपत्तियां हैं, यही नहीं वो एक केस के करीब 18-20 लाख रु चार्ज करते हैं। यही नहीं वो 2016 में आई हिंदी फिल्म ‘शोरगुल’ के लिए गाने भी लिख चुके हैं।
आप अपने देश, संविधान और अधिकारों के लिये लड़ना शुरू तो कीजिए…आप कभी अकेले नहीं रहेंगे.
मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए शुक्रिया सर! @KapilSibal pic.twitter.com/pNZkoCSMzg
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 3, 2025 “>
कौन कहता है कि, कपिल सिब्बल मँहगे वकील हैँ,
आपके खाते मेँ 500 रूपये हों,
तो भी वो आपका केस लड़ेंगे,
बशर्ते आप तानाशाहों से लड़ते हों, pic.twitter.com/5hqNhMgDZd
— ANIL (@AnilYadavmedia1) May 4, 2025 “>