मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को आर.के. पुरम विधानसभा क्षेत्र से आयुष्मान पंजीकरण वैन को लॉन्च किया। इस अभियान के तहत दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 दिनों तक बुजुर्गों को रजिस्ट्रेशन में मदद की जाएगी। इसके लिए 70 मोबाइल वैन को तैनात किया गया है। योजना की लॉन्चिंग के मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘वय वंदना योजना के अंतर्गत सभी 70+ बुजुर्गों के लिए इस योजना को शुरू किया गया है। रजिस्ट्रेशन में उनकी मदद के लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 70 मोबाइल वाहन तैनात किए जा रहे हैं।’ उन्होंने बताया कि दिल्ली में ये मोबाइल वैन जगह-जगह रहेंगी और तुरंत रजिस्ट्रेशन कर बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिलाने में मदद करेगी।
ऑनलाइन भी बना सकते हैं आयुष्मान वय वंदना कार्ड
दिल्ली में बुजुर्ग चाहें तो आयुष्मान वय वंदना कार्ड को खुद भी बना सकते हैं। सरकार की ओर से इसकी ओर से मोबाइल एप भी लॉन्च किया जा चुका है। आप पोर्टल या मोबाइल एप के जरिए बहुत ही आसानी से इस कार्ड को बनाया जा सकता है। आपके पास बस आधार कार्ड होना चाहिए, जिसमें दिल्ली का पता और उम्र 70 के पार हो। यह कार्ड कैसे बनेगा, इसकी जानकारी आप आयुष्मान वय वंदना कार्ड पर क्लिक करके पा सकते हैं।
दिल्ली में 10 लाख का मुफ्त इलाज
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत दिल्ली में 5 लाख के साथ 5 लाख रुपये का मेडिकल कवर अलग से दिया जा रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने आयुषमान वय वंदना कार्ड बांटकर इस योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना पर आने वाले खर्च का वहन राज्य सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर करेगी। इस योजना की खास बात यह है कि इसके लिए सिर्फ एक शर्त है कि आवेदक की उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। भले ही वह अमीर हो या गरीब, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
100 से ज्यादा अस्पतालों में इलाज
दिल्ली में आयुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए बुजुर्ग 100 से ज्यादा अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा सकते हैं। दिल्ली के बहुत से प्राइवेट अस्पताल ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ने जा रहे हैं। ऐसे में आगे चलकर अस्पतालों की संख्या बढ़ने वाली है। (IANS Inputs)