चंपाई सोरेन झारखंड लौटने के बाद करेंगे शक्ति प्रदर्शन
इससे पहले एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार दिल्ली पहुंचे चंपाई सोरेन ने साफ कहा था कि दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय राजधानी आए है। राजनीतिक चर्चाओं के बीच चंपाई सोरेन दिल्ली स्थित झारखंड भवन की जगह ताज होटल में ठहरे थे, जहां बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात हुई। अब बीजेपी में शामिल होने का फैसला लेने के बाद उनके मंगलवार या बुधवार को झारखंड वापस लौटने की संभावना है। इन सबके बीच असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा का भी झारखंड दौरा भी 29 और 30 अगस्त को एक बार फिर होने वाला है।
अमित शाह से क्या भरोसा चाहते हैं चंपाई सोरेन
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल होने के पहले कई आश्वासन चाहते थे। चंपाई सोरेन अमित शाह और बीजेपी से यह भरोसा चाहते हैं अब आगामी विधानसभा चुनाव के बाद यदि राज्य में बीजेपी की सरकार बने, तो उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिलनी चाहिए। इसके अलावा वे अपने बेटों को भी बीजेपी की मदद से राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं।
मंत्रिमंडल और जेएमएम की सदस्यता से देंगे त्यागपत्र
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली में बीजेपी नेताओं से बातचीत कर झारखंड लौटने के बाद चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल और झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से त्यागपत्र देंगे। चंपाई सोरेन एक बड़ी रैली कर भाजपा में शामिल होंगे।