कब से बदलेंगे फॉर्म?
अधिकारियों का कहना है कि आईटीआर फॉर्म पूरी तरह से अगले साल से बदले जाएंगे। लेकिन कुछ बदलाव इस साल के असेसमेंट ईयर में ही लागू किए जा सकते हैं।
एक बड़े अधिकारी ने बताया कि टैक्स रिटर्न फॉर्म को बदलने की जरूरत है। ये फॉर्म भरने में आसान होने चाहिए। साथ ही, जो लोग अपनी सही इनकम नहीं बता रहे हैं, उनके लिए टैक्स चोरी करना मुश्किल होना चाहिए। नए आईटीआर फॉर्म जल्द ही जारी किए जाएंगे।
AIS और TCS में भी बदलाव
एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) को भी बेहतर बनाया जाएगा। इससे डेटा का विश्लेषण करने और संदिग्ध मामलों को पहचानने में मदद मिलेगी। एआईएस एक स्टेटमेंट है जिसमें टैक्सपेयर की एक खास साल की पूरी जानकारी होती है। इसमें ब्याज से हुई कमाई, डिविडेंड इनकम या टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (TCS) जैसी जानकारी शामिल होती है। ज्यादातर जानकारी पहले से ही भरी हुई होती है, जिससे टैक्स रिटर्न फाइल करना आसान हो जाता है।
डिपार्टमेंट ने TCS का दायरा भी बढ़ा दिया है। अब इसमें लग्जरी आइटम की खरीदारी को भी शामिल किया गया है। इससे खर्चों पर नजर रखी जा सकेगी और बिना बताई गई इनकम का पता लगाया जा सकेगा।